उत्तराखंड
नैनीताल जिले के बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती एसएसपी ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण
newsupdatebharat.report . Sanjay Singh
Uttrakhand – एसएससी प्रीति प्रियदर्शिनी ने नैनीताल जिले की उस चेक पोस्ट का निरीक्षण किया जो कि उधम सिंह नगर से लगती हुई है उसी मार्ग से दिल्ली और देहरादून से आने वाले लोगों की अक्सर आवाजाही उधम सिंह नगर होते हुए नैनीताल जिले में प्रवेश करते हैं ऐसे में एसएसपी प्रीति ने गडप्पू बैरियर का औचक निरीक्षण कर वहां ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को साफ-साफ निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले सभी वाहनों एवं व्यक्तियों का डाटा लिखा जाए और बिना जांच के जिले के अंदर किसी भी स्थिति में किसी को प्रवेश ना दिया जाए ।
कोविड-19 के कारण बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का जांच की जाए और वाहनों को भी सही तरीके से चेक किया जाए ताकि इस कोविड के दौरान कोई भी अपराधिक गतिविधि या फिर अवैध तस्करी किसी भी तरह की ना की जा सके इसके लिए एसएसपी नैनीताल ने कालाढूंगी थाना और गडप्पू चेक पोस्ट को साफ-साफ निर्देश दिए हैं और वही कालाढूंगी थानाध्यक्ष को यह भी कहा गया है कि समय-समय पर चेक पोस्ट पर सैनिटाइज और साफ-सफाई की भी ध्यान रखा जाए ।
कोविड-19 – आप सभी लोग अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें जागरूक रहें ।