उत्तराखंड
उत्तराखंड में शक्ति बरात को रोककर दुल्हन की सैंपलिंग नेगेटिव आने पर ही उत्तराखंड के अंदर एंट्री ,जानिए क्या है पूरा मामला
newsupdatebharat – report.. Rajendra Singh Rawat ,
Uttrakhand – जहां देशभर में कोरोना वायरस की बढ़ती हुई दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है तो वही उधम सिंह नगर के स्वास्थ्य महकमे ने लोगों की सुरक्षा को लेकर जिले के सभी अंतरराज्य बॉडर पर दूसरे राज्यों से आने बाले लोगो की सेम्प्पलिंग तेज कर दी है । इसका नजारा उस वक्त देखने को मिला जिस वक्त दोराहा बाजपुर बॉडर पर एक बारात को रोककर दुल्हन की भी कोरोना की जाँच की गयी जांच के बाद पूरा परिवार नेगेटिव आने पर उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया गया।
इस मामले में बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ०पंकज माथुर ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप के चलते कोरोना गाइड लाइन के अनुसार उत्तराखंड में अन्य राज्यों से प्रवेश करने बाले व्यक्ति अपनी कोरोना जाँच दिखाकर या फिर बॉडर पर रैपिड टेस्ट के बाद रिपोर्ट निकेटिव आने पर ही प्रवेश करने दिया जाएगा।