उत्तराखंड
इस गांव के प्रधान से लेनी चाहिए जनप्रतिनिधि और नेताओं को सीख किस तरह चुनावी घोषणा पत्र और वादों को किया जाता है पूरा
रिर्पोट – राहुल सिंह दरम्वाल /
news update Bharat – जी हां दोस्तों अक्सर चुनाव के समय नेता बड़ी-बड़ी बातें कर लोगों को बरगलाने का काम करते हैं और बड़े-बड़े वादे और चुनावी घोषणा पत्र में कई बिंदुओं पर बात करने वाले चुनाव के बाद अक्सर अपने घोषणा पत्र और वादों को भूल कर जनता से दूरी बना लेते हैं लेकिन ऐसे समय में एक प्रधान ऐसे भी है जो अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को बखूबी निभा रहे हैं वही अपने कार्यों को अंजाम देने और क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले प्रधान का कहना है कि इस तरह से सभी जनप्रतिनिधियों और नेताओं को अपने क्षेत्र में किए गए वादे और चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करना चाहिए और क्षेत्र की जनता को सपोर्ट और क्षेत्र में विकास कार्यों को लगातार प्रगति देनी चाहिए।
लोहकोट ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह सामन्त ने चुनाव के वक़्त अपने घोषणा पत्र मे घोषणा की थी कि गाँव की हर कन्या के विवाह मे यथा संभव सहायता करेंगे। ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह सामन्त ने चुनाव के बाद गाँव मे सम्पन्न हुवे पहले विवाह मे अपने वादे को पूर्ण करते हुवे कन्यादान हेतु राशन सामग्री तथा 5000 रु रुपये नकद कन्या पक्ष को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अपने घोषणा पत्र मे जनता से किये सारे वादों को पूर्ण करना तथा सिर्फ ग्राम पंचायत की ही नही वरन पूरे बाराबीसी क्षेत्र की जनता की सेवा मे तत्पर रहना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा।गौरतलब है कि पिछले साल लॉक डाउन मे जनता की सेवा से लेकर निशुल्क शिक्षा प्रदान करने तक महेंद्र सामन्त चर्चाओं मे रहे हैं।