उत्तराखंड
सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क और सैनिटाइज के घूमते हुए पाए जाने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई , रामनगर पुलिस और न्यूज़ अपडेट भारत की टीम ने किया लोगों को जागरूक
report …..Sanjay Singh karakoti / Rajendra Singh Rawat
रामनगर / उत्तराखण्ड
news update Bharat – रामनगर स्थित कोसी बैराज में सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए गए आम जनता के लिए पार्क जहां पर ओपन जिम के साथ ही वाटर और बैठने के लिए उचित स्थान और सुंदर फूलों के साथ विकसित पार्क लोगों की सुविधा और लोगों को खुली हवा में सांस लेने तथा ओपन जिम करने के साथ ही पार्क में घूमने के साथ लोगों को सुविधा देना था लेकिन इस समय कोविड-19 के समय देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी फिर से मरीजों की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है ऐसे में यह पार्क में पहुंचने वाले लोग अधिकतर बिना मास्क और बिना सैनिटाइज के ही पार्क में बैठना ,जिम करना और घूमना इत्यादि को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में हर रोज सुबह और शाम मिलाकर कोसी बैराज में हजारों की संख्या में लोग यहां मॉर्निंग वॉक और शाम के समय घूमने के लिए पहुंचते हैं लेकिन ऐसे में अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव इस पार्क के अंदर प्रवेश कर गया और उसके बाद पार्क में पहुंचने वाले सैकड़ों हजारों रामनगर और आसपास के लोगों को भी कोविड वायरस से बचाना मुश्किल हो सकता है ।
हमारी न्यूज़ अपडेट भारत की टीम ने रामनगर के कोसी बैराज स्थित पाक और बैराज का जायजा लिया जिसमें कई व्यक्ति बिना मास्क के ही पार्क में घूम रहे थे और बिना सैनिटाइज और बिना 2 गज की दूरी के साथ ही आवाजाही कर रहे थे ऐसे में न्यूज़ अपडेट भारत की टीम के द्वारा रामनगर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस और न्यूज़ अपडेट भारत की टीम ने वहां मौजूद लोगों को जागरूक किया साथ ही लोगों से न्यूज़ अपडेट भारत की टीम ने भी सामाजिक हित और देश हित के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही मास्क ,सैनिटाइज और 2 गज की दूरी बनाने की अपील की गई साथ ही पुलिस ने बिना मास्क और एक साथ घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा और पुलिस के द्वारा मासूम बच्चों के साथ ही फैमिली वाले लोगों को भी जागरूक और चेतावनी देते हुए बताया कि देश के हालात बहुत खराब है सार्वजनिक स्थलों में कम से कम निकले और अगर निकले तो 2 गज की दूरी और सैनिटाइजर जैसी महत्वपूर्ण चीजों के साथ ही निकले और मास्क पहनना अनिवार्य है यह सब रामनगर पुलिस लोगों ने लोगो को जागरूक किया और उनके स्वास्थ्य के लिए जरूरी और फायदेमंद है चीजों को बेहतर बनाने के लिए एलाउंसमेंट और मौखिक तौर पर पार्क में घूम रहे सभी स्थानीय लोगों से अपील की गई ।
न्यूज़ अपडेट भारत अपने सभी दर्शकों और पाठकों से अपील करता है कि आप सभी अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे । दोस्त , रिश्तेदार आस-पड़ोस सभी को जागरूक करें ।