उत्तराखंड
जंगल की आग अब सड़कों पर चलते वाहनों के लिए बनी बड़ा खतरा ट्रक में लगी आग
रिर्पोट – राहुल सिंह दरम्वाल /
नैनीताल – जंगलों की आग की वजह से आज हल्द्वानी से सामान लेकर पहाड़ की तरफ जा रहा ट्रक भीमताल से पहले ही आग की चपेट में आ गया इस ट्रक में आग लगने का कारण पहाड़ पर जलते हुए जंगल से ट्रक के ऊपर आग की चिंगारी के आने से ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया यह ट्रक हल्द्वानी से भूसा लेकर पहाड़ की तरफ जा रहा था कि अचानक सलडी के पास पहाड़ से कुछ आग की चिंगारियां कोयले ट्रक पर गिरे जिसके बाद से आग ने इतना भयानक रूप ले लिया।
पूरा ट्रक धू-धू कर जलने लगा ऐसी ही घटना पहले भी सामने आई है जिसमें पहाड़ की आग ने गाड़ियों को जलाकर राख कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी हालांकि इस आग में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन यह सोचने वाली बात है कि इस तरह के हादसो मे कहीं इससे भी ज्यादा खतरनाक हादसा हो सकता था ।