उत्तराखंड
पहाड़ से लेकर मैदान तक चारों तरफ स्मैक का काला कारोबार उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती लगातार छापेमारी कई गिरफ्तार
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी ।
पहाड़ से लेकर मैदान तक नशे के कारोबारी नशे की सप्लाई में जुटे हुए हैं युवाओं की नसों में खून की जगह स्मैक और अन्य नशे युवाओं की नसों में दौड़ रहे हैं लगातार युवा पीढ़ी इस नशे के दलदल में फंसती हुई दिखाई दे रही है ऐसे में लगातार सामाजिक संगठन और पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है लगातार हर रोज उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों में पुलिस स्मैक से जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही साथ जो लोग स्मैक का नशा कर रहे हैं उन लोगों को भी मोटिवेट कर नशा छोड़ने और नशे से बचने के लिए कार्य कर रही है ।
ऐसे में इस समय स्मैक जैसे घातक नशे के कारण अधिकतर समाज को अपने जाल में फांस लिया है चारों तरफ नशे का कारोबार फैलता जा रहा है नैनीताल पुलिस के द्वारा पिछले 1 सप्ताह के अंदर ही नशे से जुड़े हुए लगभग 50 लोगों से जानकारी जुटाई और जो संदिग्ध थे उनसे पूछताछ के बाद छोड़ा गया और लगातार नशे के तस्करों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया जा रहा है ।
वही हल्द्वानी के मंगल पड़ाव पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद को गयी है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 5 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है, पकड़ा गया आरोपी उधमसिंह नगर के किच्छा का रहने वाला है तस्करी में इस्तेमाल की गयी बाइक भी पुलिस ने बरामद की है, सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान मंगल पड़ाव पुलिस ने देर रात एक युवक को रामलीला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया है, आरोपी की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई, युवक ने अपना नाम हारून बताया जो उधमसिंह नगर का रहने वाला है उसने बताया कि वो स्मैक को उत्तर प्रदेश से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था, बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।