उत्तराखंड
उत्तराखंड में सस्ता होगा शहर के बाहरी क्षेत्रों में नक्शा पास कराना
रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड में विकास प्राधिकरण के अधीन शहर के आसपास के क्षेत्रों में नक्शा पास करना अब सस्ता होगा अभी जहां शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बाहर के क्षेत्र में सब डिवीजन शुल्क अधिक लिया जाता था अब आवास विभाग सब डिवीजन शुल्क ज्यादा है आवास विकास सबडिवीजन शुल्क खत्म करने जा रहा है ।
भवनों का नक्शा पास कराने के लिए अभी विकास प्राधिकरण को मानचित्र, सब डिविजनल, विकास, सुपरविजन आदि शुल्क व लेबर सेस अलग-अलग देना होता है। अब विभाग यह सब शुल्क खत्म कर एक शुल्क तय कर रहा है। इस से शहर से सटे क्षेत्रों में नक्शे पास कराना सस्ता हो जाएगा। इसमें बड़ा फर्क सब डिविजनल शुल्क खत्म होने से पड़ेगा। प्राधिकरण तर्क देता है कि बाहरी क्षेत्रों के विकास पर ज्यादा खर्च आता है, ऐसे में वहां सब डिविजनल शुल्क सर्किल रेट के पांच प्रतिशत तक वसूला जाता है। विकसित क्षेत्रों में यह एक फीसदी ही है। सचिव आवास शैलेश बगौली ने कहा, शुल्क निर्धारण प्रक्रिया सरल कर रहे हैं। इससे शुल्क कम होने की उम्मीद है।