उत्तराखंड
जल्द ही खुलेगा नदियों में खनन कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल और अन्य साथियों की मेहनत लाई रंग
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी /////
रामनगर खनन व्यवसायियों ने सांसद अजय भट्ट से मुलाकात करके खनन व्यवसायियों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराते हुए मांग करी है कि जल्द ही वन विभाग और वन निगम के अधिकारियों से खनन को फिर से सुचारू खोलने की मांग की गई है इस समय वाहन स्वामी और हजारों नदी में कार्य करने वाले श्रमिक के लिए रोजी रोटी का संकट गहराता नजर आ रहा है बिहार और यूपी से श्रमिक उत्तराखंड में नदियों में खनन कार्य करके रोजी-रोटी कमाते हैं ।
लेकिन कुछ समय से नदी में खनन क्षमता खत्म होने के बाद से ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायियों और मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर जल्द ही सरकार और विभाग के द्वारा खनन नहीं खोला जाता तो फिर रोजी रोटी का संकट और भी गहरा सकता है इन सभी मुद्दों पर वाहन स्वामियों ने अजय भट्ट को समस्याएं बताइ सांसद अजय भट्ट ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही समस्या का समाधान होने की बात कही
इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल , धीरेंद्र लटवाल, इंदर लटवाल , महेंद्र बोरा , कमल पांडे ,जसपाल कालाकोटी के साथ अन्य वाहन स्वामी सांसद अजय भट्ट से मुलाकात की ।
इससे पहले भी वाहन स्वामी और पर्वत लटवाल अन्य अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक के साथ ही अन्य नेताओं से भी मुलाकात करके खनन को खोलने की मांग कर चुके थे अब क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल के कार्य से वाहन स्वामियों में खुशी की लहर देखी जा रही है क्योंकि खनन खुलते ही हजारों लोगों के रोजगार मिलेगा ।