उत्तराखंड
नैनीताल पुलिस की बड़ी उपलब्धि अब इस थाने को मिली नंबर वन की उपलब्धि
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी /////
नैनीताल पुलिस के लिए अच्छी खबर है की हल्द्वानी कोतवाली को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूर्व निर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने के रूप में चुना गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली की इस उपलब्धि पर एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी सहित तत्कालीन हल्द्वानी कोतवाल को शुभकामनाएं देते हुए 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
वही हल्द्वानी थाने के नम्बर वन आने पर एसपी सिटी जगदीश चंद का कहना है कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है, अब उनकी जिम्मेदारी भी रहेगी वह ऐसे ही जनता को सेवा देकर और अपराधों पर लगाम लगाकर इसे बनाये रखें, प्रदेश के बाकी थानों को भी हल्द्वानी से सीख लेनी चाहिए। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रतिवर्ष अलग-अलग कार्यों के आधार पर बेस्ट थाने चिन्हित करता है। वर्ष 2020 के लिए उत्तराखंड में हल्द्वानी का पुलिस का थाना नंबर वन बना है, यह प्रक्रिया पिछले चार-पांच महीनों से चल रही थी।