उत्तराखंड
नशा मुक्त हल्द्वानी और अपराध को रोकने की मांग को लेकर इंदिरा हृदयेश से मिले स्थानीय
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /////
हल्द्वानी – शहर के प्रमुख रिहायशी इलाके मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड में हुयी व्यापारी की हत्या तथा क्षेत्र में जारी नशेड़ियों के आतंक से त्रस्त क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश से मुलाकात कर क्षेत्र में अपराधियों तथा नशेड़ियों से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी। शहर में स्मैक तथा अन्य अवैध नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री से शहर में अपराधों की बाड़ आ गयी है। मामूली कहासुनी पर नशेडियों ने शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी की निर्मम हत्या कर दी। सरकार नशे के अवैध करोबार को रोकने में पूर्णतया विफल साबित हो रही है। शहर में कई क्षेत्र के लोग नशे के अवैध करोबार की रोकथाम के लिये आन्दोलनरत है। प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा शहर में बढ़ते अपराधों की जानकारी देने पर नेता प्रतिपक्ष डाॅ0 इन्दिरा हृदयेश ने पुलिस महानिदेशक से वार्ता की तथा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये अतिशीघ्र कड़ी कार्यवाही करने को कहा।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से नेत्र बल्लभ जोशी, योगेश काण्डपाल, विद्या सागर खुल्बे, विनोद कर्नाटक, ललित मोहन लोहनी, मोहन लटवाल, अनिल जोशी, स0 मंजीत सिंह, मनिन्दर सिंह, नीरज थुवाल, आशीष बिष्ट, दुष्यन्त मेहरा, प्रशान्त सनवाल, रोहित सांगुड़ी, पार्षद राजेन्द्र जीना, विनोद दानी आदि उपस्थित थे।