उत्तराखंड
हरिद्वार महाकुंभ मैं धूम मचाएंगे संस्कृति पहाड़ी ऐपण के द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह इन महिलाओं ने किया कार्य आप भी देखिए सुंदर चित्र और पढ़ें पूरी खबर
ऐपण कला को प्राथमिकता और बढ़ावा देने के लिए सरकार कि इस तरह और ब्लॉक स्तर में जहां ऐपण कला से जुड़ने वाले लोगों को रोजगार मिल रहा है तो वही संस्कृति पहाड़ी ऐपण टीम के द्वारा चेतना रावत प्रियंका वर्मा, गरिमा मटेला,मोनिका आर्या,हेमा कांडपाल, रेनु कांडपाल,मनीषा गर्जोला,रश्मि बधानी,नेहा बधानी,खुशी बधानी, पूजा बधानी,नीलम गर्जोला, रश्मि गोश्वामी के द्वारा हरिद्वार महाकुंभ के मौके पर ऐपण कला से बनाए गए स्मृति चिन्हों को भेंट किया जाएगा ।
यह स्मृति चिन्ह अलग-अलग जिलों में अलग-अलग सभी ब्लॉक बस्तर में बनाने के लिए दिए गए हैं जिन लोगों ने ऐपण कला को बढ़ावा दिया है या फिर जो ऐपण कला के कार्य करते है उन्हें सरकार प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप कुंभ में कुंभ के लिए बनाए जा रहे हैं जिसमें हर ब्लाक में दो सौ सौ या फिर इससे अधिक भी स्मृति चिन्ह बनाए जा रहे हैं इसमें सरकार का मकसद यह है कि अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल सके , हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अभी कुछ समय पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने और देश विदेश तक एक मैसेज देने के तहत भारत सरकार में वरिष्ठ और केंद्रीय मंत्रियों से भेंट के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी कला से बने स्मृति चिन्ह भेंट किए थे।
इस समय भी सरकार की गई मनसा और मैसेज एक ही देश विदेश तक अपन कला को बढ़ावा मिल सके और अधिक से अधिक चीजों में ऐपण कला को प्रयोग किया जा सके साथ ही उत्तराखंड के लोगों को इससे जोड़ करके ऐपण कला को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार भी मिल सकेगा ।