उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की चपेट में परिवार के सदस्य सुरक्षित मुख्यमंत्री ने की संपर्क में आए लोगों से यह बड़ी अपील
रिर्पोट – राहुल सिंह दरम्वाल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है इसकी जानकारी खुद तीरथ सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने समर्थकों और प्रदेश की जनता को दी उन्होंने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक है लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपने टेस्ट करवाले और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।
वही परिवार में बच्चे और बीवी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से परिवार भी स्वस्थ है वही लगातार सीएम पूरे प्रदेश भर में दौरो और कार्यक्रमों में व्यस्त थे और लगातार जनता के संपर्क में भी बने हुए थे ऐसे में सीएम तीरथ सिंह रावत ने खुद अपील की है कि अपने शरीर का स्वास्थ्य लाभ लें और मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना जांच जरूर करवा लें ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आज दिल्ली दौरा था तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उत्तराखंड और उत्तराखंड से बाहर के सभी दौरो को स्थगित कर दिया गया है आज सीएम की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से होनी थी ।