उत्तराखंड
शातिर साइबर ठग गिरफ्तार कई लोगों को लगा चुके हैं अब तक चुना , 30 लाख से अधिक की कर चुके थे ठगी
रिर्पोट- योगेंद्र सिंह नेगी ////
कालाढूंगी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने साइबर ठगी का खुलासा करते हुए तीन शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं और इन शातिर ठगों से 30 हजार नगद 13 मोबाइल फोन 57 सिम दो चेक बुक एक पासबुक एटीएम सहित कई सामान बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी अल्मोड़ा और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और कानपुर के रहने वाले हैं पुलिस के अनुसार इन शातिर ठगों ने 30 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था जिसमें बाकी रकम पुलिस बैंक से रिकवर कराएगी।
जानकारी के मुताबिक कोटाबाग निवासी धनानंद पुत्र तारा दत्त ने एटीएम से ₹10000 निकाले जो कि नहीं निकले जिसके बाद धनानंद ने कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया इसके कुछ दिन बाद साइबर ठगों ने बैंक का कर्मचारी बनते हुए पीड़ित को फोन कर ओटीपी के माध्यम से उनकी पीएनबी बैंक शाखा कोटाबाग के अकाउंट से ₹329999 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और वहां से अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिया।
जिसके बाद पीड़ित ने कालाढूंगी थाने में गुहार लगाई जिसमें मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपियों को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है जिसमें नवीन चंद्र सिंह निवासी अल्मोड़ा और गौरव मिश्रा जिला प्रतापपुर उत्तर प्रदेश इसके अलावा आरोपी नवीन चंद्र जिला कानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया पुलिस पूछताछ में शातिर ठगों ने बताया कि वह स्पैम मेल के जरिए लोगों का डाटा प्राप्त करते थे फिर पीएनटी नंबर उसे फोन कर ओटीपी के जरिए उनके पैसे उनके द्वारा खोले गए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर कराते थे और फिर इन पैसों को अपने खातों में ट्रांसफर करते थे और एटीएम से इनको निकाल लेते थे और उनके द्वारा इस तरह के साइबर ठगी पिछले 1 साल से की जा रही है।