उत्तराखंड
सल्ट उपचुनाव में भाजपा बनायेगी स्थानीय चेहरे को प्रत्याशी
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी /////
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत किया। गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा रामनगर स्थित महाविद्यालय पहुंचे जहां से वह कार द्वारा थैलीसैंण के लिए रवाना हुए महाविद्यालय में बने अस्थाई हेलीपैड पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सल्ट उपचुनाव में पार्टी द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है ।
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी उन्होंने बताया कि सल्ट उपचुनाव को लेकर 2 दिन बाद पार्टी चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न होगी जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि सल्ट उपचुनाव में स्थानीय चेहरे को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा।