Connect with us

उत्तराखंड

प्रदेश के परिवहन मंत्री ने रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

रिर्पोट- राजेन्द्र सिंह रावत ////

प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने रामनगर पहुंचकर रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के रामनगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद परिवहन मंत्री रोडवेज स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति पर बातचीत करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी को लेकर कोई भी शिकायत मिली तो इसकी जांच कराने के बाद संबंधित अधिकारी पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है उन्होंने कहा कि रामनगर में रोडवेज स्टेशन के निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी तथा कई बार इसका शिलान्यास भी हो चुका था लेकिन कार्य नहीं हुआ था इसके निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा भी 27 करोड़ की धनराशि दी गई है इसके लिए उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आभार जताया उन्होंने कहा कि रामनगर में टर्मिनल रोडवेज स्टेशन की स्थापना के बाद कुमाऊं व गढ़वाल के लोगों को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि रामनगर कुमाऊं व गढ़वाल का प्रवेश द्वार है।

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page