उत्तराखंड
नैनीताल के तल्लीताल SO विजय मेहता फिर सुर्खियों में अब क्या कर बैठे SO साहब ..
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल /
कोरोना काल के चलते लॉकडाउन में पुलिस का एक अलग चेहरा सामने आया जो लोगों की मदद के साथ साथ फंसे मजदूर लोगों को भोजन की व्यवस्था और रहने खाने ,राशन की मदद के साथ साथ फंसे हुए लोगों को राहत देने के साथ ही बने हुए भोजन के पैकेट भी मजदूर और गरीब लोगों तक मुहैया कराए चाहे वह खुद या फिर किसी संस्था या किसी मददगार व्यक्तियों के सहयोग से किया हो इसी लॉकडाउन के दौरान नैनीताल में मौजूद तल्लीताल SO मेहता भी लगातार लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूर नेपाली वर्ग और अन्य गरीब जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट और अन्य जरूरतमंदों को सामान भेंट किया
अब आपको बताते हैं इस समय क्या कर रहे हैं तल्लीताल ऐसो विजय मेहता सड़क पर उतर कर के खुद बिना किसी सहयोगी और कर्मचारी के ही सड़क पर दूर-दूर तक पैदल चल कर यातायात को सुचारू कर रहे हैं अब आप सोचेंगे कि आखिरकार जाम किस बात का लगा है तो आपको बता दें कि नैनीताल के आस पास के सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है जिस कारण से डामरीकरण कर रही बड़ी बड़ी मशीन और डामर ले जा रही बड़ी-बड़ी गाड़ियां नैनीताल के आस पास जाम का कारण बन रही है
हालांकि सड़कें अच्छी और साफ-सुथरी हो इसके लिए डामरीकरण कर रही कंपनी सड़कों को सुंदर बना रही है इसी के चलते
तल्लीताल विजय मेहता खुद इस जाम को खुलवाने के लिए दूर दूर तक पैदल ही निकल कर यातायात खुलवा कर लगातार लोगों को राहत देने का कार्य कर रहे हैं जब न्यूज़ अपडेट भारत की टीम ने जाम खुलवाते So साहब देखें तो दूर से ही SO साहब की कुछ फोटो न्यूज़ अपडेट भारत की टीम ने ली जिससे की पुलिस का हौसला बड़े और लोगों को पता चले कि आखिरकार पुलिस की लोगों को परेशान करने की छवि को एक अलग रंग से भी आप देख सकते हैं कि पुलिस वाले आप लोगों की मदद के लिए दिन-रात एक करते हैं
इससे पहले विजय मेहता हल्द्वानी में भी काफी लंबे समय तक तैनात रहे अब नैनीताल में अपनी सेवाएं दे रहे विजय मेहता लगातार सराहनीय कार्य करते हुए देखे जाते हैं So विजय मेहता के द्वारा लगातार वाहनों को लाइन से भेज कर जाम को खुलवाने के साथ ही साथ डामरीकरण का कार्य भी सुचारू रूप से हो सके इसके लिए विजय मेहता और उनकी थाने की पूरी टीम लगातार कार्य कर रही है क्योंकि इस वक्त लॉकडाउन खुलने के बाद से ही पर्यटकों की आवाजाही नैनीताल में लगातार बढ़ रही है जिस वजह से पुलिस को खासी मेहनत भी करनी पड़ रही है