उत्तराखंड
किन विधायकों नेताओं को मिलेगी नई जिम्मेदारी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की जाएगी कुर्सी कई नए चेहरों को मिलेगी नई जिम्मेदारी.
रिर्पोट- राहुल सिंह दरम्वाल /////
जैसे ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की शपथ ली और नई जिम्मेदारियों को संभालने का प्रयास किया वैसे ही कई विधायकों नेताओं और आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के कार्यों में भी फेरबदल की चर्चाएं फैलने लगी हालांकि अब नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत आपने हिसाब और कार्यशैली देखते हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर सकते हैं क्योंकि मात्र 1 वर्ष का ही समय आने वाले विधानसभा चुनाव में रह गया है ऐसे में तीरथ कोई भी गलत ,कदम या फिर किसी भी आईएएस ,पीसीएस अधिकारी के कारण सरकार की छवि खराब करने जैसे व्यक्ति को जिम्मेदारियों से जल्द हटा सकते हैं .
ऐसे में कुमाऊं से लेकर गढ़वाल रेंज तक के कई जिलाधिकारी ,कमिश्नर, एसडीएम के साथ ही जिलों के कप्तान और पुलिस विभाग के बड़े अफसरों के भी कार्यों में जल्द ही फेरबदल होने की संभावनाएं बन रही है जहां तीरथ सिंह पर विधायक दल के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया है तो वही आईएएस और पीसीएस अधिकारी अपने करीबियों के जरिए तीरथ तक पहुंचने की जद्दोजहद में जुट गए हैं क्योंकि अभी तक जो त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य बड़े नेताओं के खास दिखाई दे रहे थे ।
वह अब खुद को तीरथ का खास दिखाने में जुट गए हैं ऐसे में जल्द ही कई मंत्रियों के जिम्मेदारियों में और विभागों में फेरबदल हो सकता है तो वही कई नए चेहरों को जिम्मेदारियां मिल सकती ऐसे में कई अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली जा सकती है तो कई नए चेहरों को जनता के बीच काम करने का मौका तीरथ सिंह रावत की सरकार दे सकती है ।