उत्तराखंड
युवा पत्रकार धीरज जोशी को मिली वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी अब संभालेंगे उधम सिंह नगर का मोर्चा
रिपोर्ट- योगेंद्र सिंह नेगी ////
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें युवा पत्रकार धीरज जोशी को उधम सिंह नगर की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है यह जिम्मेदारी धीरज को वहां के पत्रकार हितों और साफ स्वच्छ ईमानदार छवि के पत्रकारों को एकजुट करके समाज हित में कार्य करने और उधम सिंह नगर में यूनियन का काम खड़ा करने के बाद पत्रकार हितों के लिए कार्य करने के तहत यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया नैनीताल जिले की परिचय बैठक शनिवार को आयोजित हुई। ऊधम सिंह नगर जिले में डब्यूजेआई के विस्तार के लिए युवा पत्रकार धीरज जोशी को जिला संयोजक और प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र नेगी को युवा पत्रकारों के बीच संगठन का काम खड़ा करने का दायित्व सौंपा गया। इसमें उन्हें ऋषि कपूर और चंदन बिष्ट का सहयोग मिलेगा। साथ ही नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर में तीन सदस्यीय विस्तार समिति का गठन किया गया। उत्तरांचल दीप के प्रधान संपादक साकेत अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार नवीन बगौली और रवि दुर्गापाल को विस्तार समिति सदस्य चुना गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से संगठनात्मक गतिविधियों को जनता के बीच रखने के लिए वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ सिंह के मार्गदर्शन में समिति का गठन किया गया। इसमें जिला सोशल मीडिया संयोजक दीपिका नेगी के सहयोग के लिए पवन सिंह और मनीष उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है। जिला संयोजक राहुल सिंह दरम्वाल , महानगर संयोजक तरेंद्र बिष्ट, शैलेन्द्र नेगी और सुमित जोशी को कार्यक्रम आयोजित समिति का सदस्य बनाया गया है।