उत्तराखंड
लालकुआं मे पशु प्रदर्शनी का आयोजन
रिपोट – जीवन पांडे
एक दिवसीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन लालकुआं के ग्राम हरिपुरबच्ची मे किया गया।इस प्रदर्शनी के मौके पर लालकुआं व नैनीताल जिले के कई पशु चिकित्सा अधिकारी पहुँचे।छेत्र के पशुपालको ने भी भारी संख्या में पहुँचकर प्रदर्शनी का आनंद लिया साथ ही पशु चिकित्सको की बताई जानकारियो से नई सीख लेने का मौका उन्हें मिला। वही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने इस मौके पर पहुँचे विधायक नवीन दुम्का का सम्मान करते हुवे कहा कि इस प्रकार प्रदर्शनी लगातार होनी चाहिए।
लगभग तीन दर्जन पशु इस प्रदर्शनी में पहुचे।
ज्यादा दूध देने वाले व अच्छी नसल के जानवरों के पशु पलको को विधायक नवीन दुम्का दुवारा इनाम देकर उत्साह बढ़ाया गया। वही कार्यक्रम में पहुचे नवीन दुम्का का कहना था की सरकार दुवारा पशु पालकों के लिए नई नई योजनाएं बनाई गयी है, व सुवरोजगार के लिए बैंक से भी कम ब्याज में आसान लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। सरकार दुवारा चलाई जा रही इन कल्याण कारी योजनाओं से छेत्र के ज्यादातर लोगो को लाभ व रोजगार के नए नए साधन मिले है वही पुरस्कार दिए जाने वाली महिला ने कहा है ,उन्हें इस कार्यक्रम में सीखने का मौका मिला है, व जानवरो का दूध बेचना उनका मुख्य व्यवसाय है।