उत्तराखंड
बाबा केदार के कपाट खुलने की तारीख का हुआ ऐलान इस दिन से भक्त कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन कब कब किस किस स्थान पर पहुंचेगी बाबा की डोली
रिर्पोट – राहुल सिंह दरम्वाल ////
शिवरात्रि के महापर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दिस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बाबा केदार के कपाट खोलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। 17 मई को सुबह पांच बजे बाबा केदार के कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे।
शिवरात्रि के महापर्व पर आज बाबा केदार के शीतकालीन गद्दिस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि पंचाग पूजन के तहत पुजारियों की ओर से निकाली गई। इस बार केदारनाथ के कपाट 17 मई को प्रातः 5 बजे खोले जाएंगे। 14 मई को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दिस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेगी। पहले दिन बाबा की डोली फाटा में रात्रि विश्राम करेगी। 15 मई को बाबा की डोली दुतिया रात्रि प्रवास गौरीकुंड में करेगी। 16 मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुँचेगी और 17 मई प्रातः 5 बजे कपाट आम भक्तों के लिये खोल दिये जायेंगे।