Connect with us

उत्तराखंड

स्पा सेंटरों पर फिर से पुलिस का शिकंजा छापेमारी

ब्यूरो रिपोर्ट //////

पुलिस को लगातार स्पा सेंटरों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बाद हल्द्वानी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के लता बिष्ट ने अपनी टीम के साथ स्पा सेंटर में छापेमारी की छापेमारी के दौरान स्पा में कई खामियां मिली जिसके बाद पुलिस एक्ट में चालान किया गया मुखानी थाना क्षेत्र के स्पा सेंटर में पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है .

स्पा सेंटर मैं दौराने निरीक्षण व जांच यह तथ्य प्रकाश में आया कि मून स्पा सेंटर गौकुल चंद के नाम पर रजिस्टर्ड है ।जो वर्तमान में मून स्पा सेंटर भास्कर तथा बालसूर्या को बेचकर चला गया है किंतु उक्त सेंटर को चला रहे बालसूर्या तथा भास्कर के पास उक्त स्पा सेंटर को चलाने का कोई वैध कागज नहीं है और ना ही इनके द्वारा रजिस्टर में सही रूप से कोई एंट्री की गई है और ना ही ग्राहकों के आई0डी0 कार्ड लिए गए हैं मून स्पा सेंटर में बने कक्ष भी मानकों के अनुरूप नहीं है। मौके पर निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आर0टी0ओ को बुलाकर मौजूदा स्पा सेंटर का ’धारा 52 पुलिस अधिनियम’ में चालान किया गया व अवैध रूप से चल रहे इस स्पा सेंटर के विरुद्ध अलग से रिपोर्ट उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को प्रेषित की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page