उत्तराखंड
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बनते ही कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान
By- Rahul Singh Darmwal ////
भाजपा ने जैसे ही उत्तराखंड में अपना मुख्यमंत्री का चेहरा तीरथ सिंह रावत को घोषित किया और तीरथ सिंह रावत के समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई साथ ही प्रदेश में उनकी एक अच्छी और सरल स्वभाव की चर्चाएं होने लगी तो इसी बीच कांग्रेस से एक बड़ा बयान सामने आया उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहां कि एक बार फिर भाजपा आलाकमान ने भाजपा के 56 विधायकों पर भरोसा ना कर तीरथ रावत पर भरोसा करके अपने ही विधायकों को नाकारा साबित कर दिया और साँथ ही तीरथ को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में दो और चुनाव का बोझ उत्तराखण्ड के ऊपर लाद दिया जबकि उत्तराखण्ड पहले से ही भारी क़र्ज़ तले दबा हुआ है । उत्तराखण्ड सरकार के पास कर्मचारियों को तनख़्वाह, वृद्धावस्थ पेंसन, विधवा पेंसन, दिव्यांगो को पेंसन देने को फंड नही है ऐसे में ग़ैर विधायक को मुख्यमंत्री चुन भाजपा का अपरिपक्व चेहरा उजागर हो गया ।
भाजपा यदि परिपक्व पार्टी होती तो विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुनती जिससे उत्तराखण्ड को चुनाव के बोझ से बचाया जा सकता था । चुनाव की स्तिथि में आचार सहिंता लगने से भी भाजपा ने विकास को बाधित करने का काम किया है। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि अब देखना है कि चंद महीनो के कप्तान पुरानी टीम के साँथ क्या महँगाई, बेरोज़गारी दुर कर पाएँगे। क्या सरकार योजनाएँ यूनिपोलों और विज्ञापनों से उतरकर धरातल पर आ पाएँगी। क्या भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष जाँचे होंगी। क्या हवा में गोते खा रही घोषणाएँ धरातल पर उतरेंगी। वही उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को दीपक बलुटिया ने बधाई देकर कहा कि आशा करते हैं कि आप उत्तराखंड के विकास में अहम रोल अदा करेंगे और पहाड़ से लेकर मैदान तक विकास और युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों पर विशेष कार्य करेंगे l