उत्तराखंड
महिला दिवस के मौके पर ऐपण कला से बनाए गए स्मृति चिन्ह से महिलाओं को मिलेगा सम्मान
रिर्पोट – राजेंद्र सिंह रावत/////
रामनगर / उत्तराखण्ड
ऐपण कला को बढ़ावा देने के लिए “संस्कृति पहाड़ी ऐपण” के माध्यम से चेतना रावत निवासी खेमपुर गैबुआ और उनकी टीम प्रियंका वर्मा,उन्नति नेगी,रश्मि गोस्वामी इन दिनों ऐपण कला को नई पहचान दे रहे है चेतना रावत ने अन्य लोगों को ऐपण कला सिखा कर और इसके माध्यम से अन्य लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही हैं इस समय महिला दिवस के मौके पर इन्होंने अलग से शानदार ट्रॉफी बनाकर उसमें ऐपण कला को दिखा कर ऐपण का नया रूप देकर दिखाया है इसके माध्यम से जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा तो वही ऐपण कला को भी बढ़ावा मिलेगा।
उत्तराखंड की संस्कृति ऐपण कला को जागरूक रखने के लिए तथा महिला दिवस के अवसर पर “संस्कृति पहाड़ी ऐपण ग्रुप” के द्वारा स्मृति चिन्ह बनाए गए हैं, जिसमें ऐपण कला को बखूबी रूप से निखारा गया है और एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। उम्मीद महिला कल्याण संगठन द्वारा ये स्मृति चिन्ह समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपना महत्वपर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को देकर सम्मानित किया जाएगा वही उत्तराखंड की प्रख्यात ऐपण कला को बढ़ावा देने के लिए ये स्मृति चिन्ह ऐपण कला को बढ़ावा देंगे।।