उत्तराखंड
नैनीताल में एक भवन में लगी आग समय रहते पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी /
नैनीताल के भवाली रोड में कैलाखान मोड़ के पास एक मकान में भयंकर आग लगने से अफरा तफरी मच गई इस दौरान पुलिस को मिली सूचना के बाद थानाध्यक्ष तल्लीताल और फायर सर्विस की टीमें मौके को रवाना हुई और जल्द ही घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय पुलिस की बचाव अभियान के तहत बढ़ती हुई आग पर काबू पाया गया इस दौरान फायर सर्विस को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी , हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन अगर जल्द ही मौके पर फायर सर्विस और पुलिस नहीं पहुंचती तो यह आग और भी भयानक रूप ले सकती थी जिसमें जान माल की हानि भी हो सकती थी हालांकि समय रहते हुए पुलिस ने इस आग पर काबू पा लिया ।
मौके पर पहुंचे सी ओ प्रमोद कुमार साह द्वारा पीड़ितों का हाल जाना वही पूछताछ के दौरान आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण बिजली शार्ट सर्किट बताया जा रहा है थानाध्यक्ष तल्लीताल विजय मेहता द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कंपाउंड में 5 परिवार रहते थे जो सभी सुरक्षित हैं।