उत्तराखंड
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस के साथ एनजीओ भी जागरूकता अभियान में जुटे
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ ही निजी एनजीओ भी अब जागरूकता अभियान में जुट गया है, हल्द्वानी कोतवाली के सामने आज निजी एनजीओ की टीम द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय युवाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताने का प्रयास किया कि यातायात के नियमों का किस तरह से पालन करना चाहिए। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, साथ ही चार पहिया वाहन के दौरान सीट बेल्ट का इस्तेमाल होना चाहिए, एनजीओ की अध्यक्षा लता कुंजवाल का कहना है कि लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता पुलिस के डर से नहीं बल्कि खुद की जान की परवाह होनी चाहिए, तभी सभी में जागरुकता आएगी और लोग यातायात के नियमों का अच्छी तरह से पालन करेंगे जिससे सड़क हादसों में जरूर कमी आएगी।