उत्तराखंड
किसान महापंचायत को लेकर सांसद अजय भट्ट का बड़ा बयान
रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह रावत /
उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में हुई किसान महापंचायत को लेकर नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब की बेहतरी के लिए किसान कानून को बनाया है, जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह इस कानून की किसी भी क्लोज पर बहस नहीं कर सकते हैं, यदि किसानों को इस कानून से आपत्ति है तो वह बातचीत करके इस कानून में जो भी संशोधन करना है उसको किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या केंद्रीय कृषि मंत्री लगातार किसानों से बातचीत करने में लगे हुए हैं, देर सवेर किसान प्रधानमंत्री की बात को जरूर सुनेंगे, कुछ विपक्ष के लोगों द्वारा किसानों को गुमराह करने का काम किया गया है, इसलिए किसान आंदोलन में लगे हुए हैं और इस तरह के आंदोलनों में थोड़ा सा समय जरूर लगता है, लेकिन बाद में किसान जरूर प्रधानमंत्री की बात को समझेंगे किसानों के लिए केंद्र सरकार हमेशा से गंभीर रही है और उनके विकास के लिए उनके बेसिक इन्फ्राट्रक्चर को डेवलपमेंट करने के लिए लगातार सरकार के प्रयास कर रही है।