उत्तराखंड
सरकार से नाराज अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में गए पूर्व सैनिक
रिपोर्ट- संजय सिंह कड़ाकोटी /
हल्द्वानी में जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों ने कार्य अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि वह जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास केंद्र में पिछले 18 सालों से काम कर रहे हैं ऐसे में अब तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है ना ही उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है, जबकि एक सैनिक देश सेवा करने के बाद अगर सिविल में कार्य करता है तो उसका सम्मान होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, अन्य कर्मचारियों को सरकार द्वारा सभी सुविधाएं दी जा रही है पर पूर्व सैनिकों के साथ यह अपमानजनक व्यवहार हो रहा है, लिहाजा उनकी मांग है कि उन्हें भी नियमित किया जाए और सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।