रिपोर्ट – राहुल सिंह दरम्वाल /
डीजीपी उत्तराखंड ,एसएसपी नैनीताल ,एसपी सिटी हल्द्वानी और एसपी ट्रैफिक के नियमों की धज्जियां उड़ाती यह साहब की गाड़ी पर सहायक आबकारी आयुक्त नैनीताल का बोर्ड लगा हुआ है और छत पर हूटर , ऐसे में साहब को कौन से नियम ,कानून और कौन सी ट्रैफिक व्यवस्था , ऐसा लग रहा है कि जैसे यह इनकी निजी पार्किंग में इनका वाहन खड़ा हो ।
जहां सरकार और उत्तराखंड पुलिस लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगी हुई है लगातार उत्तराखंड पुलिस ट्रैफिक सही और लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए नए-नए टास्क फोर्स के साथ लगातार ट्रैफिक पुलिस ,सीपीयू और स्थानीय पुलिस काम कर रही है तो ऐसे में इन सब को चुनौती देते आज हल्द्वानी के मुख्य चौराहे मुखानी से काठगोदाम को जाने वाली व्यस्त मार्ग में साहब की गाड़ी ऐसे खड़ी थी मानो जैसे साहब की यह निजी पार्किंग हो ।
साहब की गाड़ी में उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है और बोर्ड मैं लिखा है सहायक आबकारी आयुक्त नैनीताल और गाड़ी के ऊपर हूटर लगा हुआ हैै न साहब की गाड़ी काफी समय तक यही खड़ी दिखाई दी जबकि यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है यहां पर ट्रैफिक का दबाव हमेशा देखा जाता है ऐसे में इन महान अफसर की गाड़ी इस तरह इस ढंग से मुख्य मार्ग में उल्टी साइट पार्क की गई ,
काफी समय तक यहां पर लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन यह गाड़ी नहीं हटाई गई ,
जहां पुलिस की वर्दी का रौब आम जनता के साथ ऑटो ,रिक्शा और बाइक सवार जैसे लोगों पर दिखाई देता है लेकिन इस व्यस्त चौराहे पर और अन्य बाजारों में इस तरह सरकारी वाहन गलत तरीके से खड़े किए जाते हैं जिन्हें पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही सीपीयू नजर नजरअंदाज करते हुए आम पब्लिक का चालान और वाहनों को सीज करने का काम ही करते हैं जबकि उत्तराखंड के डीजीपी पुलिस और सीपीयू को साफ निर्देश दे चुके हैं कि सीपीयू का काम सिर्फ राजस्व वसूल करना ही नहीं है अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था देना सीपीयू का काम है ऐसे में एसएससी नैनीताल और एसपी सिटी हल्द्वानी और एसपी ट्रैफिक लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं लेकिन इस तरह सरकार के दूसरे अधीनस्थ कर्मचारी और अधिकारी सरकार के ही नियम पर ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं ।