Connect with us

उत्तराखंड

पत्रकार दीपिका नेगी को मिली पत्रकार संगठन में प्रमुख जिम्मेदारी जानिए क्या कहा समाज हित और पत्रकारिता के लिए

रिपोर्ट-  राहुल सिंह दरम्वाल /
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की जिलास्तरीय बैठक रविवार को उत्तरांचल दीप अखबार के दफ्तर में आयोजित हुई। उत्तराखंड दीप के प्रधान संपादक साकेत अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया।
 वहीं दीपिका ने अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद संगठन के सभी साथियों का धन्यवाद किया और सभी संगठन के सदस्यों से निवेदन किया कि वह पत्रकारिता में समाज को जागरूकता और समाज हित के लिए अपनी लेखनी के द्वारा लगातार कार्य करेंगे और साथ ही समाज में वंचित रहने वाले लोगों और कमजोर वर्ग के लिए लगातार अपनी पत्रकारिता के जरिए समाज को जागरूक करेंगे..
सदस्यों की ओर से आए सुझावों के पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाने का सहमति बनीं। जागरूकता कार्यक्रम स्कूल, चौराहों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर संगठन की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया। युवा महिला पत्रकार दीपिका नेगी को सर्वसम्मति से जिला सोशल मीडिया संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नवीन चंद्र बगौली, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दुर्गापाल, महानगर संयोजक तरेंद्र बिष्ट, जिला प्रभारी सुमित जोशी,  वरिष्ठ पत्रकार धीरज जोशी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा सिंह बिष्ट ,जिला संयोजक राहुल दरम्वाल आदि मौजूद रहे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page