उत्तराखंड
नैनीताल जिले के दूरस्थ गांव बेतालघाट के सैकड़ों लोगों के लिए यह सामाजिक कार्यकर्ता बना फरिश्ता
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
नैनीताल जिले के दूरस्थ गांव बेतालघाट में सैकड़ों लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता राहुल अरोरा का दिल से धन्यवाद अदा कर रहे हैं और दुआएं दे रहे हैं क्योंकि राहुल ने कुछ ऐसा ही काम इस क्षेत्र के लिए किया है बेतालघाट विकास भवन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का उद्घाटन नैनीताल के विधायक संजीव आर्य जी ने किया वहां पर ढाई सौ से 300 मरीजों का चेकअप हुआ व निःशुल्क दवाइयां वितरित की जिसमें दूरदराज से आए हुए ग्राम वासियों ने इस शिविर का लाभ उठाया जिसमें सभी डॉक्टर हल्द्वानी से आए हुए थे ।
जो कि काफी अनुभवी जयपुर में एम्स हॉस्पिटल में सेवा दे चुके हैं यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सुचारु रुप से चलेगा जिसमें दूरदराज के ग्रामवासी जोकि बहुत अत्यधिक गरीब परिवार से हैं वह लोग बाहर नहीं जा सकते हैं तो यहां पर उनकी सुविधा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता राहुल अरोरा ने निशुल्क कैंप लगवाया है क्षेत्र वासियों ने समाजसेवी राहुल अरोरा का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित राज्यमंत्री पीसी गोरखा ,मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोरा ,राजू जैडा ,हरीश भट्ट ,जानकी लोहिया ,सीमा तिवारी रमेश तिवारी ,तारा सिंह भंडारी, अखिलेश कुमार ,पुष्कर सिंह जलाल आदि लोग उपस्थित थे ।