उत्तराखंड
एक व दो मार्च को होगी अकादमिक विचार संगोष्ठी / जाने क्या रहेंगे खास बिंदु
रिपोर्ट- संजय सिंह कडाकोटी /
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वीं जयन्ती वर्ष व पिथौरागढ़ में स्थापित प्रारंभिक शिक्षण संस्थान गांधी विद्यापीठ के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष में दो दिवसीय अकादमिक विचार संगोष्ठी का आयोजन होना निश्चित हुवा है। यह विचार संगोष्ठी 1 व 2 दो मार्च को आयोजित की जाएगी।
संगोष्ठी में सीमान्त क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन हिंदी की भूमिका एवं गांधी जी के विचार मुख्य विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। इसके साथ ही कुमाऊँ में स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी की भूमिका एवं प्रभाव, स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका, गांधी जी के महत्वपूर्ण संदेशों का प्रभाव, बापू के कौसानी प्रवास आदि उपविषयों पर भी व्याख्यान दिया जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रम की व्यवस्था की दृष्टी से उत्सव बारात घर में ललित पंत के संयोजन में में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर जनपद के संभ्रांत जनों ने मंथन किया एवं कार्यक्रम की रूप रेखा तय की।
इस अवसर पर ललित पंत, डॉक्टर अशोक पंत, ललित शौर्य, डॉक्टर ए के गुंसाई, जुगल किशोर पांडेय, मीनू भट्ट, विप्लव भट्ट, गंगादत्त जोशी, गजेंद्र सिंह बोहरा, प्रेमलता पंत, श्रीधर जोशी, डीडी पाटनी,बी एस खाती, हेम पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।