उत्तराखंड
कुमाऊं के प्रमुख शिक्षण संस्थान के सामने कूड़ेदान हटाना निगम के लिए बना चुनौती
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
कुमाऊ के सबसे बड़े एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज हल्द्वानी शहर के बीच में कॉलेज के गेट के ठीक सामने कूड़े के ढेर हमेशा लगा रहता है कॉलेज के ठीक सामने गंदगी का ऐसा अंबार लगा हुआ है कि वहां से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यहां से लोग बच कर निकलते हैं नगर निगम ने अगर जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही यहां पर रहने वाले आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है यह कूड़े का ढेर लोगों के कूड़ा डालते डालते आधी सड़क तक कूड़ा बिखरा रहता है ।
कोरोना महामारी के बीच डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों को बड़ावा देने वाले इस नवाबी रोड के मुख्य पाश इलाके से गुजरना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है।पूर्व में भी कई बार कई प्रकार के प्रदर्शन इस कूड़ेदान को हटाने के लिए किए गए लेकिन कूड़े का ये अम्बार ज्यों का त्यों बना रहता है उस मार्ग से गुजरने वाले आम नागरिकों के लिए एक सजा से कम नही है। जल्द ही अगर नगर निगम द्वारा कॉलेज के सामने एकत्रित कूड़ेदान पर रोकथाम एवम कूड़ा डालने वालों पर सख्त कार्यवाही नही की गई तो कोरोना के साथ साथ इस इलाके में कई अन्य महामारी भी फैल सकती हैं।