उत्तराखंड
बागेश्वर के वनो को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के तालमेल और ग्रामीणों की मदद से बचाए जाएंगे हरे जंगल
रिपोर्ट- राजेंद्र सिंह रावत /
उत्तराखंड में 15 फरवरी से लेकर 15 जून तक का समय जंगलों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जाती है जिसके लिए बागेश्वर के जिलाधिकारी ने जिले के तमाम अधिकारियों और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर वनों और बागेश्वर के जंगलों को बचाने के लिए सख्त निर्देश और सुझाव दिए गए जिलाधिकारी ने कहां ग्राम पंचायतों और वन पंचायतों में जागरूकता अभियान के रूप में चलाने की आवश्यकता है जिससे कि वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले और पहाड़ी क्षेत्रों के लोग जागरूक हो सके और वनों को आग से बचाया जा सके
वहीं जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने बताया कि सभी विभागों के आपस में तालमेल के साथ ही ग्रामीणों के साथ जानकारी साझा करने और सभी विभागों के आपस में जानकारी साझा करने के साथ ही आपसी तालमेल के कारण बागेश्वर के जंगलों को जलने से बचाया जा सकता है ।
वही इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ,उपजिलाधिकारी कांडा राकेश चंद्र तिवारी ,कपकोट प्रमोद कुमार ,गरुड़ जयवर्धन शर्मा ,पीएमजीएसवाई अनिल चौधरी सहायक अभियंता लोनिवि भुवन जोशी आपदा प्रबंधन अधिकारी शेखर सुयाल ,सरपंच संघ के अध्यक्ष पूरण सिंह रावल पर्यावरण प्रेमी किशन सिंह मलडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे