रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी /
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार और एसएसपी नैनीताल के सख्त निर्देशों के बाद रामनगर पुलिस एक्शन मैं दिखाई दे रही है पुलिस ने नदी में छापा मारकर कई वाहनों को कब्जे में लेकर वन विभाग की चौकी में खड़ा करवा दिया है और पुलिस के द्वारा बताया गया है कि लगातार इस तरह की छापेमारी की जाएगी अवैध खनन और गलत तरीके से ढलान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोतवाली पुलिस ने कोसी और दबका नदी में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया अभियान के दौरान पुलिस टीम नें यहां 5 डंपर और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी हैं इनमें से कुछ वाहन उप खनिज से ओवरलोड तो कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र में पाएं गए हैं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया पुलिस को अवैध खनन की सूचना मिल रही थीं।
उन्होंने बताया कि एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी ने कोतवाली पुलिस को अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए,जिसके दिशा निर्देश पर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान और छोई पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा एक टीम गठित की गई टीम के द्वारा यह कार्रवाई की हैं डीजीपी अशोक कुमार ने अवैध खनन करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।