उत्तराखंड
चमोली हादसे में कांग्रेस का बयान
रिपोर्ट- योगेंद्र सिंह नेगी /
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने चमोली हादसे में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बचाव राहत कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी के अभाव में लेटलतीफी हो रही है। जिसके कारण इस आपदा में कई लोगों की जान चली गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि वह खुद घटनास्थल का दौरा करके आए हैं वहां पर मुख्यमंत्री का मौजूद होना बड़ी बात नहीं है बल्कि सरकारी मशीनरी और उपकरणों का होना ज्यादा जरूरी है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा सके और आपदा प्रभावित लोगों की जान बचाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 5 जोन में आता है और यहां इस तरह की आपदाओं से निपटने के लिए एक ठोस नीति बनाए जाने की आवश्यकता है।