उत्तराखंड
प्रदेश में उपनल कर्मचारी जल्द ही कर सकते हैं राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
राज्य के उपनल कर्मचारियों ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को लागू कराने के लिए अपने संगठन का विस्तार कर कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है। हल्द्वानी में उपनल संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपनल कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि जल्द ही वह उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकार को दिए गए निर्देशों का पालन कराने के लिए व्यापक रणनीति बनाएंगे ।
उन्होंने बताया कि जिस तरह उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन संबंधी निर्देश हाई कोर्ट द्वारा सरकार को दिए गए हैं, उनके अनुपालन के लिए राज्य में कार्यरत 21 हजार उपनल कर्मचारी अपनी रणनीति बनाकर जल्द ही सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।