देश
वन अनुसंधान केन्द्र के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अद्भुत और अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के ऊपर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे उनकी दूसरी शाहदत की बरसी है मे उनको लोग अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में पुलवामा शहीद वाटिका को बने 2 साल हो गया है, शहीद वाटिका को बनाने के पीछे वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन बिष्ट की भूमिका रही है।
मदन बिष्ट का कहना है कि पुलवामा की घटना के दूसरे दिन ही उनके द्वारा वन अनुसंधान केंद्र में शहीद वाटिका की स्थापना की गई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 शहीद जवानों के नाम से अलग-अलग किस्म के फलदार वृक्ष लगाए गए हैं, जब यह बड़े होंगे तो यहां के वन्यजीवों के काम आएंगे यही वन विभाग की तरफ से शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है।