उत्तराखंड
आखिरकार ऐसा क्या था कि पुलिस को मारना पड़ा स्पा सेंटर में छापा ,मिली अनियमितताएं 11 महिलाएं मौजूद
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और काठगोदाम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक स्पा सेंटर में हुई छापेमारी पुलिस कर रही है दस्तावेजों की जांच पुलिस की छापेमारी में मिली ढेर सारी अनियमितताएं महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने स्पा में मौजूद महिलाओं से गहराई से की पूछताछ बताया गया है कि उपस्थित महिलाओं में से केवल तीन महिलाओं का सत्यापन है ।

जबकि वहां मौजूद 11 से बारह महिलाएं बाहर से यहां आई हैं । स्पा में मौजूद एक युवती ने महिला कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए उनकी नेम प्लेट तोड़ दी स्पा की संचालिका दिल्ली निवासी बताई जा रही है मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान मिला है स्थानीय लोगों ने लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां होने का लगाया था आरोप क्षेत्ररवासीयो ने बताया कि उन्होंनेे लंबे सैमय से पुलिस को भी इसकी जाानकारी दे रखी है ।
