देश
दीपावली में अगर बाजार जा रहे हैं तो जेब कतरों से रहें सावधान . बम पटाखे और सैनिटाइज के बीच बनाए रखें दूरी
राहुल सिंह दरम्वाल –
दीपावली पर्व होने के कारण बाजार में अधिक भीड़भाड़ होने से जेब कतरे और चोर भी इस वक्त आपकी जेब काट सकते हैं और आपके पर्स उड़ा कर ले जा सकते हैं हर त्यौहार में यह जेब कतरे बाजार मे होते हैं भीड़ भाड़ होने के कारण इन्हें माल उड़ाने या फिर जेब काटने में आसानी होती है और इसका फायदा उठाकर यह भोले भाले लोगों का पर्स, जेब ,मोबाइल ,सामान जैसे कीमती चीजो पर हाथ साफ करते हैं . …
इसके साथ ही आपको बम , पटाखे के समय सैनिटाइजर का यूज़ ना के बराबर या बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि सैनिटाइजर में अल्कोहल युक्त होने के कारण यह आपके और आपके बच्चे और परिवार के लिए घातक साबित हो सकता है और आग लगने का खतरा भी अधिक बना हुआ है ऐसे में दिवाली को विशेष ध्यान देकर मनाएं खासकर अपने बच्चे और परिवार के सदस्यों को पटाखे जलाते समय ध्यान दें और सैनिटाइज और पटाखों की दूरी बनाए रखें हो सके तो सैनिटाइज का इस्तेमाल पटाखे जलाते समय या फिर दिए मोमबत्ती जलाते समय भी ना करें विशेष, ध्यान देकर आप दीपावली पर्व को अपने परिवार के साथ हर्ष उल्लास के साथ मनाएं ….
न्यूज़ अपडेट भारत की ओर से दीपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं