उत्तराखंड
चमोली आपदा से जुड़ी हुई खबर
रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह रावत /
चमोली मैं आई आपदा के बाद से लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है आइटीबीपी ,आर्मी ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस ,प्रशासन और अन्य सभी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं डॉग की मदद भी जगह जगह ली जा रही है ताकि पता चल सके कि मलवे के नीचे और आसपास जो भी लोग दबे हुए हैं उनकी जानकारी मिल सके और जिंदा बचे लोगों को बाहर निकाला जा सके
बीच-बीच में टनल के सफाई और टनल के अंदर से मलबा निकालने में टीम को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है कई बार पानी कम और ज्यादा होने की वजह से भी बचाव कार्य को रोका जा रहा है साथ ही नीचे रुद्रप्रयाग जिले के साथ ही श्रीनगर के आसपास और अन्य जगहों पर गोताखोर और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई टीमें लगातार शवों को खोजने का प्रयास कर रही है कहीं हाथ और कहीं पैर तो कहीं क्षतिग्रस्त शव बरामद हो रहे हैं
ऐसे में जिन शवों और क्षतिग्रस्त शरीर के अंगों की पहचान (शिनाख्त )नहीं हो पा रही है ऐसे में प्रशासन और रेस्क्यू टीम अंगों को धार्मिक रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार भी किया जा रहा है अंतिम संस्कार किए जाने वाले अंगों और शवों का डीएनए लेकर कलेक्ट किया जा रहा है ताकि उनके परिजनों का जैसे-जैसे परिजनों का पता चल पाएगा वैसे वैसे सभी लोगों को सूचना और बताए जा सके और आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके ।