उत्तराखंड
यहा टाइगर ने किया आठ लोगों पर हमला एक की मौत
रिपोर्ट – संजय सिंह कडाकोटी /
टाइगर और लेपर्ड के मानव के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है लगातार वन्यजीव हमले कर मानव जाति पर घायल कर रहे हैं और कई मौतें भी हो रही है
आज सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के अंतर्गत कंपार्टमेंट 10 और 11 में कानिया श्रोत के पास जंगल में घास लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई,जिसको उसके साथ घास लेने गई अन्य महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर शोर की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों के आने के बाद ग्रामीणों की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया ग्रामीणों का कहना है
कि क्षेत्र में लगातार बाघ हमला कर रहा है लेकिन उसके बाद भी कॉर्बेट प्रशासन कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है। परिजन शव का अंतिम संस्कार नहीं करने को लेकर अड़े हुए हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक बाघ को आदमखोर घोषित नहीं किया जाता वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वही मौके पर पहुंची कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि यह बाघ पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है इस बाघ को आदमखोर घोषित करने व पिजड़ा लगाने की परिजनों की मांग को लेकर चीफ वार्डन से बात की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।बता दें इस बाघ के द्वारा अब तक सात लोगों को पिछले 1 वर्ष में घायल किया जा चुका है। जिसमें से दो महिलाएं व बाकी पुरुष है।जबकि आज बाघ के हमले में महिला की मौत हो गई अब तक 8 लोगों पर बाघ हमला कर चुका है। जिसमें आज एक महिला की मौत हो गई है।