उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के कई मंत्री और अधिकारी लेंगे आपदा का जायजा और मदद करेंगे ऑपरेशन रेस्क्यू में
रिपोर्ट- संजय सिंह कडाकोटी /
उत्तराखंड की आपदा में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों कार्य करने के लिए मजदूर और अलग-अलग कंपनियों के स्टाफ के रूप में रोजगार के लिए उत्तराखंड पहुंचे लोगों के परिवारों को आपदा के बाद से चिंता सता रही है क्योंकि ना तो किसी से बात हो पा रही है और ना कोई सही जानकारी ,अलग-अलग जनपदों से हर किसी के परिवार के लोग अपने लोगों का इंतजार कर रहे हैं कि वह आपदा से लड़कर वापस आएंगे लेकिन यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिरकार कौन-कौन है लोग आपदा में जिंदगी और मौत के बीच लड़कर मौत को मात देकर वापस अपने परिवार के पास पहुंचते हैं
और कौन अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार , उत्तराखंड सरकार से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई मंत्री लगातार उत्तराखंड सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश के कई मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उत्तराखंड भेजा गया है जहां पर वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा और चर्चा करेंगे और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से उत्तराखंड रोजगार के लिए पहुंचे लोगों को खोजने में प्रशासन और रेस्क्यू टीम की मदद करेंगे अभी तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से लगभग 100 से अधिक लोगों के गायब होने की सूचना की खबर है हालांकि यह आंकड़े कम और ज्यादा भी हो सकते हैं हालांकि उत्तराखंड सरकार की सभी रेस्क्यू टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है लगातार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग ,चमोली और श्रीनगर के क्षेत्रों से नदी में अलग-अलग जगह लगातार शव निकाले जा रहे हैं वही टनल को साफ किया जा रहा है जिससे कि जिंदा बचे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकें ।