उत्तराखंड
हल्द्वानी में सियासी ड्रामा कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस का कोतवाली में प्रदर्शन
रिर्पोट- योगेंद्र सिंह नेगी/
सोमवार को हल्द्वानी में भाजपा पार्षद तन्मय रावत की गिरफ्तारी के बाद हुए सियासी ड्रामे का रात 2 बजे कोतवाल को हटाने और पार्षद को थाने से जमानत दिए जाने के बाद समापन हुआ। तो वही आज फिर से कोतवाली में कांग्रेस समर्थित पार्षदों और नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया।
जिस कोतवाल को हटाने को लेकर कल मेयर सहित पार्षद और दर्जा राज्यमंत्री और कई भाजपा नेता 2 बजे तक धरने पर बैठे रहे अब उसी कोतवाल की बहाली के लिए कांग्रेसी पार्षद व स्थानीय लोग कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, कांग्रेसी पार्षदों ने पुलिस पर भाजपा द्वारा दबाव बनाकर गुंडागिरी करने वाले पार्षद को छुड़ाने और सत्ता की हनक दिखाकर गुंडों को संरक्षण देने का काम किया है। पार्षदों ने पुलिस अधिकारियों से तत्काल अटैच किए गए कोतवाल को बहाल करने की मांग की साथ ही शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए किए जा रहे पुलिस के प्रयासों की सराहना की और कोतवाल को बहाल करने की मांग की।