Connect with us

उत्तराखंड

बचा लो उत्तराखंड को नहीं तो बर्बाद हो जाएगा हर घर उत्तराखंड के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी पुलिस को सहयोग करें.

 रिपोर्ट-  राजेंद्र सिंह रावत /
 युवाओं की नसों में दौड़ने वाले खून  मैं स्मैक  मिलाने  के मंसूबे से अल्मोड़ा पहुंचे एक  तस्कर के इरादों पर उस समय  पानी फिर गया जब  अल्मोड़ा की स्पेशल पुलिस टीम  ने उसे  उसके  ऑपरेशन से पहले ही  गिरफ्तार कर लिया   वही पुलिस भी अपने इस ऑपरेशन से काफी खुश है क्योंकि तस्कर के पास कोई थोड़ा बहुत कम कीमत की स्मैक एक नहीं बल्कि 11 लाख से अधिक की स्मैक बरामद की है वही पुलिस ने स्मैक तस्कर को कब्जे में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
 अल्मोड़ा जिले के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट इस समय काफी शक्त और नशे के खिलाफ संवेदनशील दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अल्मोड़ा जिले के सभी चौकी ,थाना और स्पेशल टीमों को हर समय अलर्ट रहने के लिए बोला गया है ताकि अल्मोड़ा जिले में युवाओं तक पहुंचने वाले स्मैक जैसे खतरनाक नशे को युवाओं तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया जाए इसी के चलते लगातार अल्मोड़ा की स्पेशल टीम एसओजी के प्रभारी और पूरी एसओजी टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है ताकि बाहर से आने वाला नशा अल्मोड़ा जिले में प्रवेश न कर सके और युवाओं को नशे के मकड़जाल में फसने से रोका जाए इसके लिए सभी थाना चौकिया लगातार बेहतर कार्य कर रही है और किसी भी तरह का नशा रोकने में सफल हो रही है वही इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में यह पुलिस के जांबाज पुलिसकर्मी मौजूद थे
1. उ0नि0 नीरज भाकुनी एसओजी
2. उ0नि0 ओमप्रकाश नेगी प्रभारी चौकी धारानौला,
3. का0 दिनेश नगरकोटी, एसओजी
4. का0 मनमोहन , एसओजी
5. का0 भूपेन्द्र पाल एसओजी
6. विजय आगरी कोतवाली अल्मोड़ा
इस टीम में अल्मोड़ा पुलिस की एसओजी और थाने की टीम मौजूद रही पकड़े गए आरोपी का नाम  नादिर खान जिसकी उम्र 23 वर्ष जोकि  थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
हमारा आप सभी से विशेष तौर पर निवेदन है की जागरूक रहें अपने और अपने परिवार का विशेष ध्यान दें हो सकता है आपके घर तक भी नशा पहुंच गया हो.
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page