उत्तराखंड
तराई के क्षेत्र में खप रही है पहाड़ की चरस, जानिए तस्कर कैसे फंसा पुलिस के जाल में / पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
पहाड़ से चरस की तस्करी करके मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने वाले चरस तस्कर आजकल काफी सक्रिय है जो लगातार पहाड़ के अलग-अलग क्षेत्रों से हल्द्वानी ,रामनगर टनकपुर, खटीमा के साथ ही उत्तराखंड से बाहर भी चरस की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं लगातार पुलिस नशे के खिलाफ अभियान तो चला रही है लेकिन लगातार अभियान के दौरान नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन पुलिस से भी कई कदम आगे यह तस्कर दिखाई पड़ते हैं इनकी संख्या का अंदाजा लगाना शायर मुश्किल ही होगा यह कब किस रूप में तस्करी को अंजाम दे यह भी नहीं पता होता है .
हल्द्वानी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बड़े शातिर तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, पुलिस ने बहुउद्देशीय भवन में अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने खुलासा करते हुए बताया आरोपी मुक्तेश्वर से 2 किलो 770 ग्राम चरस लेकर यहां स्थानीय स्तर पर ₹600 तोला बेचने के लिए आ रहा था, जिसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक अल्टो कार भी बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक हेमचंद्र भट्ट निवासी दमुवाढुंगा जो कि एक बेकरी संचालक है, वहीं से स्थानीय स्तर पर चरस तस्करी का काम करता था, कल देर रात हल्द्वानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान हेमचंद्र को चंबल पुल के पास 2 किलो 770 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है इसके साथ एक और व्यक्ति की संलिप्तता पाई गई है हालांकि अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्रा का कहना है कि आरोपी की तस्करी के दौरान तीन बार उस व्यक्ति से बात हुई है लिहाजा अभी पुलिस जांच कर रही है।