उत्तराखंड
150 से अधिक लापता, दो दर्जन लोगों का सकुशल रेस्क्यू , 8 शव बरामद exclusive
रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह रावत /
उत्तराखंड के लिए रविवार का दिन काफी बुरा रहा चमोली जिले से एक बहुत बड़ी दुखद खबर सामने आई जिस खबर से पूरे उत्तराखंड के साथ ही साथ देश विदेश तक कोहराम मचा दिया चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद नदी ने ऐसी तबाही मचाई जिससे जहां-जहां नदी का पानी जाता रहा सभी जगह सुनसान और विराना करता हुआ चला गया जहां अभी तक सरकारी आंकड़ों की और स्थानीय लोगों की बात मानी जाए तो लगभग दर्जनों से अधिक मौतें और डेढ़ सौ से अधिक लोग लापता होने की सूचना बताई जा रही है हालांकि अभी यह आंकड़े कम और ज्यादा भी हो सकते हैं लेकिन यह दुखद खबर फिर से आपदा को याद दिलाती है
जहां स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य में लगी है तो वही आइटीबीपी ,आर्मी को भी जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है अभी तक रेस्क्यू कर रही टीमों ने लगभग दर्जनों लोगों को सकुशल निकाला गया है और सर्च अभियान लगातार जारी है ऐसे में आप जैसे जैसे सर्च अभियान और रेस्क्यू ऑपरेशन आगे बढ़ता रहेगा वैसे वैसे मृतकों के आंकड़े और बचाए गए लोगों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है वहीं चमोली से नीचे रुद्रप्रयाग, श्रीनगर ,ऋषिकेश, हरिद्वार सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया गया है और नदी में काम कर रहे लोगों को तत्काल हटा दिया गया है ।