उत्तराखंड
पुलिस को मिली बड़ी सफलता जाने कहां और कैसे मिले पुलिस को 38 लाख के 304 मोबाइल फोन
रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह नेगी /
हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 38 लाख के मोबाइल फोन बरामद किये है जिनके संख्या 304 है वहीं पुलिस की टीम काफी लंबे समय से इस कार्य में लगी थी जिसके बाद से यह बड़ी सफलता पुलिस को हाथ लगी है
हल्द्वानी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा लगभग आज 304 मोबाइल बरामद किए गए, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया अक्टूबर 2020 से फरवरी 2021 तक के कुल 304 मोबाइलों को पुलिस के द्वारा आज जगह-जगह से बरामद कर लिया गया है और जिनके मोबाइल गायब हुए थे उनको दे दिए गए हैं।
अपने मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए वहीं पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक का कहना है कि मोबाइल खोने के बाद लोग काफी परेशान हो रहे थे जिसके लिए हमारे द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जो मोबाइल रिकवरी सेल के द्वारा आज लगभग 304 मोबाइल को रिकवर कर लिया गया है इन सभी मोबाइलों की कीमत 3828800 बताई जा रही है, जिसमें आई फोन, एमआई, रेडमी ओप्पो, सैमसंग,नोकिया, वनप्लस और मोटरोला सहित कई कंपनियों के कीमती मोबाइल है।