उत्तराखंड
अल्मोड़ा और नैनीताल जिले मैं भी बर्फबारी, शौकियाथल मैं भी पर्यटक ने बर्फबारी का लुफ्त उठाया
रिर्पोट – योगेंद्र सिंह नेगी/
कल सुबह से ही मौसम खराब होने की वजह से पहाड़ों में हल्की बारिश के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी हल्की बारिश देखी गई देर शाम होते-होते मौसम खराब होने लगा और फिर होने लगी पहाड़ों में बर्फबारी अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में पहली बर्फबारी हुई है ।
बर्फबारी से जहां पर्यटकों के चेहरे खिले हैं तो वहीं किसानों को भी थोड़ा बहुत राहत मिली है हालांकि बर्फबारी उतनी नहीं हुई है कि जिससे किसानों में खुशी देखने को मिले लेकिन इन सबके बीच पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद लिया वही बर्फबारी से जहां तापमान में गिरावट आई है तो वही मौसम खुल गया है बिनसर ,जागेश्वर और शौकियाथल मैं अधिक बर्फबारी हुई है यहां पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का लुफ्त उठाया यहां हर साल बर्फबारी देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं शौकियाथल निवासी अमित ने बताया की बर्फबारी से यहां के लोगों को राहत मिलेगी तो पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा वही गेस्ट हाउस और होटलों में ठहरे हुए लोगों ने बर्फबारी का भरपूर लुफ्त उठाया…..