उत्तराखंड
पैसे के लालच में पहले शिकार फिर अंगों की तस्करी और फिर पहुंच गए पुलिस की गिरफ्त में
रिपोर्ट संजय सिंह कड़ाकोटी /
अल्मोड़ा जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने अपने पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं जिसके बाद से आज एसओजी टीम ने वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एसओजी टीम अल्मोड़ा को बड़ी सफलता हाथ लगी है इस सफलता में टीम को गुलदार की खाल के साथ तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने में टीम ने सफलता हासिल की है वही टीम लगातार इस तरह अपराधियों के हौसलों को तोड़ती हुई नजर आ रही है जहां पुलिस लगातार चेकिंग अभियान के माध्यम से सतर्कता बरते हुए हैं तो वही एसओजी और पुलिस की अन्य टीमें लगातार शिकारियों और गैर कानूनी काम करने वालों पर नजर बनाए रखे हैं
अल्मोड़ा एसओजी टीम ने पांडेखोला से एक ऑल्टो 800 कार को रोककर कार में सवार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ किए जाने तथा कार की चेकिंग की गई जिसमें एक बैग से गुलदार की खाल पुलिस ने बरामद कर ली है
वहीं पकड़े गए तीनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह पैसे के लालच में यह काम करने लगे और उनके घरों के आसपास घने जंगल है जहां काफी मात्रा में गुलदार और अन्य जंगली जानवर पाए जाते हैं जहां एक अभियुक्त टैक्सी चालक दूसरा चाय की दुकान तथा तीसरा अभियुक्त खेती का कार्य करता था लेकिन अधिक पैसा कमाने और लालच में आकर तीनों ने ही यह रास्ता चुना इसी रास्ते की वजह से आज यह तीनों अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में है
फिलहाल पुलिस ने वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।