उत्तराखंड
भूंख हड़ताल पर बैठे अब भगवान / जानिए क्या है पूरा मामला
रिर्पोट- राजेन्द्र सिंह रावत /
आयुष चिकित्सकों के विरोध की गूंज अब उधम सिंह नगर में भी पहुंच चुकी है जिसका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े निजी चिकित्सकों ने केंद्र सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को बिना किसी उचित प्रशिक्षण के ऑपरेशन करने की अनुमति देने का विरोध किया है। जिसके चलते चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा को बंद करते हुए भूख हड़ताल की। इस दौरान चिकित्सकों ने केंद्र सरकार से दिए गए आदेश को वापस लिए जाने की मांग की है।
बता दें कि जनपद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संस्था से जुड़े अन्य चिकित्सक मुख्य बाजार स्थित अग्रवाल अस्पताल में एकत्र हुए। जहां चिकित्सकों ने केंद्र सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को बिना किसी परीक्षण के अन्य चिकित्सकों की तरह इलाज करने की अनुमति दिए जाने का विरोध किया। इस दौरान चिकित्सकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से आयुष चिकित्सकों को लेकर दी गई अनुमति को वापस लिए जाने की मांग की।